गुड न्यूज! अब कैंची धाम होगा जाम फ्री, अक्टूबर तक पूरा होगा बाईपास निर्माण कार्य

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 04:05 PM (IST)

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मानसखंड परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की गति तेज हो रही है। इसी कड़ी में प्रसिद्ध कैंची धाम के लिए बाईपास मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे भविष्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। 

8 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और डामरीकरण पूरा

रत्नेश सक्सेना ने बताया कि कैंची धाम बाईपास का निर्माण कई चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में सैनोटोरियम से दूनाखाल तक लगभग आठ किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और डामरीकरण पूरा कर लिया गया है। इस कार्य के लिए कुल 12 करोड़ 14 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। इसके बाद वन विभाग से आवश्यक स्वीकृति मिलने पर शासन द्वारा पांच करोड़ पांच लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराई गई, जिसके बाद पहाड़ी कटान का कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि अगले चरण में शिप्रा नदी पर 74 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए शासन से नौ करोड़ 63 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। पुल निर्माण सहित आगे के सभी कार्य 14 जनवरी से प्रारंभ किये जाएंगे। 

कैंची धाम बायपास निर्माण अक्टूबर तक होगा पूरा

विभाग का लक्ष्य है कि समस्त निर्माण कार्य अक्टूबर माह तक पूर्ण कर लिया जाए। इस बाईपास रोड के निर्माण से पाडली गांव, चौरसा गांव सहित आसपास के कई गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को अब कैंची धाम में लगने वाले लंबे जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे बाईपास मार्ग से सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News