नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने सिद्धपीठ कालीमठ में की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के लिए की सुख-समृद्धि की कामना

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 02:52 PM (IST)

रुद्रप्रयागः केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा अर्चना की। इसी के साथ ही आशा नौटियाल ने समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, इस अवसर पर आशा नौटियाल ने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु कालीमठ घाटी के प्राचीन मठ-मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे की बात कही।

मिली जानकारी के अनुसार विधायक आशा नौटियाल मदमहेश्वर घाटी के रांसी गांव में 22 वर्ष बाद पारंपरिक जागर अनुष्ठान एवं राकेश्वनी मंदिर रांसी से मां नंदा देवी की भव्य झांकी यात्रा में भी शामिल हुई। इस मौके पर केदारनाथ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने देवी के दर्शन करते हुए क्षेत्र व देवभूमि उत्तराखंड की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। आशा नौटियाल ने कहा कि रांसी गांव धार्मिक संस्कृति के क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है। यहां ग्रामीणों द्वारा पौराणिक जागरों को जीवित रखा गया है। उन्होंने नई पीढ़ी से आह्वान किया कि वह अपने बड़े-बुजुर्गों से अपनी लोक संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके संरक्षण के लिए कार्य करे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर उभारने का भरसक प्रयास किया जायेगा।

नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु कालीमठ घाटी के प्राचीन मठ-मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। साथ ही कविल्ठा गांव स्थित कालिदास भू-स्मारक को भी नई पहचान मिलेगी। इसके लिए श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और पर्यटन विभाग के सहयोग से इन सभी स्थलों का सर्वेक्षण कराया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर यहां जरूरी सुविधाएं जुटाई जाएंगी। आशा नौटियाल ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भेंट की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News