टिहरी में कुदरत का कहर, भारी बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 09:37 AM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में लगातार भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए टिहरी जिले में  प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हालांकि कई जगहों पर भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं भी हुई है। वहीं इसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा राहत दल की टीम मौके पर पहुंची और आपदा राहत कार्य चलाया गया।

दरअसल, जिले के सभी एनएच खुले हैं हालांकि करीब 30 ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद है, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन द्वारा कंट्रोल रूम से जिले की मॉनिटरिंग की जा रही है। 

वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि चारधाम यात्रा रूट पर बने स्लाइडिंग जोन पर जेसीबी  तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त किसी भी तरह की घटना होने पर अधिकारियों को त्वरित गति से काम किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News