विवाहिता का कराया गर्भपात... और फिर की बेरहमी से हत्या, पति समेत 5 लोगों पर गंभीर आरोप; जानिए क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 10:23 AM (IST)
उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता के गर्भ में बेटी होने की सूचना पर जबरन गर्भपात कराया गया। इसके बाद अस्पताल से लौटते वक्त उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व महिला डॉक्टर समेत पांच लोगों (ससुराल पक्ष) पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में आवास विकास रुद्रपुर निवासी बलराम अग्रवाल ने बताया कि 22 अप्रैल 2023 को उनकी बेटी ज्योति की शादी प्रतापपुर नानकमत्ता निवासी दीपांशु मित्तल से हुई। बताया कि शादी में लाखों रुपए खर्च किए गए। उन्होंने बेटी को सोने के आभूषण, इनोवा कार, 51 लाख रुपये नकद समेत जरूरत का सारा सामान दिया था। लेकिन शादी के थोड़े दिन बाद ही ससुराल वालों ने ओर दहेज मांगना शुरू कर दिया। इसी बीच उनकी बेटी ने 26 दिसंबर 2023 को एक बच्ची को जन्म दिया। जिस पर भी ससुराल वालों ने उसे खरी खोटी सुनाई।
आरोप है कि उनके दामाद दीपांशु मित्तल, सास इंदु मित्तल, ससुर सुनील मित्तल, ननद दिव्यांशी गोयल और जेठ हिमांशु मित्तल ने ज्योति को दहेज लिए प्रताड़ित किया। उस पर एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर लाने का दबाव बनाने लगे। वहीं, उन्हें ज्योति के 2025 में दोबारा गर्भवती होने पर जबरन बच्चे का लिंग चेक कराया। ज्योति के पेट में बेटी होने की सूचना पर ससुराल पक्ष ने अस्पताल में जबरन गर्भपात कराया। इसके बाद अस्पताल से घर लौट रही महिला की हत्या कर दी गई है।
मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दामाद दीपांशु मित्तल, सास इंदु मित्तल, ससुर सुनील मित्तल, ननद दिव्यांशी गोयल और जेठ हिमांशु मित्तल ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार डा. दिव्यांशी पूर्व में रुद्रपुर जिला अस्पताल में संविदा के पद पर कार्यरत थी।
