उत्तराखंड में बड़ा हादसाः गहरी खाई में गिरी कार ... उड़े परखच्चे, 5 लोग थे सवार
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 02:54 PM (IST)
चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां हाईवे पर अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में गिरी है। हादसे में दो बच्चों समेत 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बताया कि कार सवार सभी लोग काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना टनकपुर-चंपावत हाईवे पर हुई है। जहां रविवार को एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई। इससे पहले कि चालक कुछ सोच समझ पाता कार सीधा गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में करीब पांच लोग सवार थे। जिसमें दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। कार के अचानक खाई में गिरने से लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उप जिला अस्पताल टनकपुर पहुंचाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। बताया गया कि मोहम्मद आरिफ अपनी पत्नी, बेटा, बेटी और साले फैजल के साथ काशीपुर से पिथौरागढ़ जा रहे थे। इसी बीच कार खाई में गिरने से हादसा हुआ है।
