बड़ा हादसाः उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत; 1 घायल
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:59 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। इस घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर है। हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि 1 यात्री घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी से आगे हुआ है। यहां एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के दौरान हेलिकॉप्टर में सात यात्रियों के सवार होने की सूचना है। जिनमें से 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि 1 घायल यात्री का रेस्क्यू किया गया है। हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक का बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह समय 08:38 बजे पर सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरकाशी में गंगनानी के पास नाग देवता नामक स्थान पर एक हैली क्रैश हुआ है। हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक का था। हादसे के दौरान हैली में 06 यात्री (04 पुरुष, 02 महिला) व 1 पायलट सवार थे। पायलट की पहचान कैप्टेन रॉबिन सिंह के रूप में हुई है। जबकि 4 यात्री मुंबई व 2 आन्ध्र प्रदेश के रहने वाले थे। पायलट समेत 6 यात्रियों की मौत हुई है। स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ भटवाडी मौके पर है।