Ramnagar News: गर्जिया मंदिर दर्शन करने आया था लखनऊ का युवक, नदी में डूबने से हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 04:08 PM (IST)

नैनीताल: उत्तराखंड के रामनगर में दोस्तों संग गर्जिया मंदिर घूमने आए लखनऊ के एक व्यक्त की डूबने से मौत हो गई। शव को बरामद कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ के राजीव पुरम निवासी नरेंद्र सिंह सोमवार को गर्जिया मंदिर दर्शन करने गए थे। इस दौरान वह मंदिर के पास नदी में नहाने लगे। बताया जा रहा है कि नरेन्द्र सिंह पांव फिसलने से गहरे पानी में चले गए और डूब गए। 

राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) को तत्काल सूचना दी गई। उप निरीक्षक मनोज रावत की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। कुछ देर बाद शव को बाहर निकाल लिया गया। शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News