भारी भू-धसाव के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग बंद, 2000 से अधिक यात्रियों को प्रशासन ने रास्ते में ही रोका
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 04:15 PM (IST)
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग बंद होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, धाम के पैदल मार्ग पर भारी भू-धसाव के चलते रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया है। वहीं इस स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर भू-धसाव के कारण यात्रा बाधित हो गई है। इसके चलते 2000 से अधिक यात्रियों को मार्ग के बीच ही रोक दिया गया है। इसमें लोग मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे है। वहीं प्रशासन के द्वारा मार्ग को सुचारू करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। फिलहाल, पुलिस प्रशासन ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि आगे जाने में खतरा हो सकता है। इसलिए सुरक्षित स्थान पर रूक कर ही मार्ग खुलने का इंतजार करें।