ब्रह्मलीन पायलट बाबा की उत्तराधिकारी बनीं जापान की शिष्या कैवल्या, संतो के सानिध्य में की गई घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 09:04 AM (IST)

हरिद्वार:  श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा संतो के सानिध्य में कर दी गई है।ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा की जापान निवासी शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवी (केको आईकोवा) को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। साथ ही उन्हें पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष भी बनाया गया है।

दरअसल, पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर सोमनाथ गिरि उर्फ पायलट बाबा को बीते  बृहस्पतिवार को उनके कनखल आश्रम में भूसमाधि दे दी गई। इसके बाद बाबा के उत्तराधिकारी की बीते शुक्रवार को घोषणा कर दी गई है। पायलट बाबा की जापान की रहने वाली शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवी(केको आईकोवा) को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। जबकि उनकी दो अन्य शिष्याओं महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरि तथा साध्वी श्रद्धा गिरि को महामंत्री बनाया गया है।

बता दें कि हरिद्वार के कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में बीते शुक्रवार को इसकी घोषणा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से संबंधित संत श्रीमहंत, महंत और महामंडलेश्वर उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News