संयुक्त मजिस्ट्रेट की आम बैठक में उठा पेयजल का मुद्दा, अधिकारियों को उचित समाधान करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 11:32 AM (IST)

अल्मोड़ाः रानीखेत नगर पालिका चिलियानौला में विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने आम जनता और नगर पालिका अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें नगर पालिका की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं इस बैठक में नगर पालिका की बड़ी समस्या पेयजल को लेकर मुद्दा छाया रहा। इसके चलते संयुक्त मजिस्ट्रेट ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का उचित समाधान करने का निर्देश दिया।

वहीं, इस बैठक के दौरान क्षेत्र वासियों ने बिजली, सीवेज लाइन सहित कई समस्याएं बैठक में उठाई। इसमें संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनन्द ने नगर पालिका वासियों को सभी समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में शौचालय को लेकर समस्या की बात उठी है। साथ ही स्ट्रीट लाइट और पेयजल सहित कई समस्याएं सामने आई हैं।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका के अधिकारियों को इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया है। इसके अतिरिक्त पेयजल से संबंधित समस्या पर जल निगम और जल संस्थान के साथ सामंजस्य बैठाकर जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News