"भारत के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक स्टैंडर्ड स्थापित करें", भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोले CM धामी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:13 PM (IST)

देहरादूनः भारत मानक ब्यूरो द्वारा आज देहरादून स्थित हाथीबड़कला स्टेडियम में मेले का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। वहीं, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे। वहीं, इस मौके पर छात्रों ने अपने विज्ञान मॉडल प्रस्त्तुत किए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत के उत्पाद केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक स्टैंडर्ड स्थापित करें। उन्होंने कहा है कि जब दुनिया के लोग अपने स्टैंडर्ड को तैयार करें तो वह भारतीय मानकों के अनुरूप करें। सीएम ने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में काम हो रहा है। उन्होंने कहा है कि लोगों को भी शपथ दिलाई गई है कि वह भी गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को इस्तेमाल में लाएं और दूसरों को प्रेरित भी करें।

वहीं, धामी ने #DelhiElection2025 पर कहा, "इस बार दिल्ली में परिवर्तन की लहर है। पिछले 10 सालों में आपदा सरकार ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो सब खोखले साबित हुए। 10 सालों में वहां कोई खास काम नहीं हुआ। यमुना जी साफ नहीं हुई, दिल्ली प्रदूषण मुक्त नहीं हुई। भ्रष्टाचार के मामलों में उनके मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद सभी जेल जा चुके हैं और कोर्ट में अभी भी केस चल रहे हैं। निश्चित तौर पर आज देश में लोग डबल इंजन वाली सरकारों को प्राथमिकता दे रहे हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News