टिहरी के PIC मैदान में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित, टिहरी विधायक व डीएम ने किया ध्वजारोहण

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 04:52 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीआईसी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मौजूद टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ध्वजारोहण किया।

स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम टिहरी के पीआईसी मैदान में आयोजित किया गया। इसमें टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। साथ ही इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के परिजन भी मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों की टीमों ने देश भक्ति के नाटक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

वहीं टिहरी विधायक ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा जो लोग देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हो गए, उनका सम्मान ही देश का सम्मान है। साथ ही सभी नागरिकों को देश सेवा और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त टिहरी विधायक ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News