उत्तराखंड में महिला जवान से अभद्रता... और फिर फाड़े कपड़े, अफसर पर गंभीर आरोप; वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 11:33 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला जवान के साथ अभद्रता की गई। आरोप है कि विभाग के अफसर ने उसे धक्का देकर कपड़े फाड़े है। पीड़िता ने मामले की पुलिस को शिकायत की है।

पुलिस को दी शिकायत में युवा कल्याण विभाग में पीआरडी की महिला जवान ने बताया कि विभाग के एक अफसर ने उसके साथ अभद्रता की है। बताया कि विभागीय कार्य के सिलसिले में वह दफ्तर गई थी। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी ने उसके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं बल्कि उसे धक्का देकर उसके कपड़े भी फाड़े है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला जवान की वर्दी फटी दिखाई दी है।​  वहीं, घटना का ​वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।

इधर, युवा कल्याण विभाग के अफसर ने भी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज की है। ​ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News