उत्तराखंड में भयानक हादसाः युवक की दर्दनाक मौत ! गहरी खाई में गिरा, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 01:22 PM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में भयानक हादसा हुआ है। जहां एक युवक की गहरी खाई में गिरने से मौत हुई है। दरअसल, युवक दोस्तों संग पिकनिक मना रहा था। इस दौरान पहाड़ी से पैर फिसलकर नीचे खाई में जा गिरा। मौके पर दोस्तों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ, दमकल टीम और पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार यह भयानक घटना नैनीताल में हुई है। जहां एक युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए हिमालय दर्शन क्षेत्र में आया था। इस दौरान सभी दोस्तों ने मिलकर शराब की और खूब मौज मस्ती की। इसी बीच भुवन राम आर्या नाम का युवक लघुशंका के लिए पहाड़ी से नीचे उतरा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पहाड़ी से करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिर गया। घटना सोमवार रात की बताई गई है। वहीं, दोस्तों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को गंभीर घायल हालत में खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में गंभीर घायल को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच कर रही है।
