उत्तराखंड में भयानक हादसाः गन्ने के खेत में मृत मिला गुलदार... वन विभाग में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 02:30 PM (IST)

कालाढुंगीः उत्तराखंड में हल्द्वानी के कालाढूंगी क्षेत्र के पत्तापानी गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब गन्ने के खेत में एक गुलदार का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के बेलपड़ाव रेंज की वन विभाग टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी एवं जांच अभियान शुरू किया।

मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्ता पानी ग्राम सभा के ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया था कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार के गुररने की आवाजें सुनाई दे रही थीं। इसी सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त तेज की। गश्त के दौरान गन्ने के खेत में सोमवार देर रात करीब आठ वर्षीय मादा गुलदार का शव बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में मादा गुलदार के शरीर पर कई गहरे घाव और चोट के निशान पाए गए हैं। इन निशानों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि गुलदार की मौत आपसी संघर्ष के कारण हुई हो सकती है।

हालांकि वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी अन्य वन्यजीव की मौजूदगी या संभावित खतरे से ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सके।

इस घटना के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले खेतों की ओर न जाने की अपील की गई है। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News