टिहरी में भयानक हादसाः अनियंत्रित होकर पलटा यात्रियों का वाहन, 19 यात्री थे सवार; मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 11:28 AM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा हुआ है। जहां ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ यात्रियों का ट्रक सड़क पर पलट गया। हादसे के दौरान ट्रक में 19 लोग सवार थे। जिनमें से ट्रक के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि अन्य यात्री घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश गंगोत्री नेशनल हाईवे पर जाजल फकोट के बीच हुई है। जहां ऋषिकेश से चंबा की ओर आ रहा कांवड़ियों का ट्रक पलटा है। हादसे के दौरान ट्रक में 19 यात्री सवार थे। जिनमें से तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि 15 लोग घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया है।
आनन-फानन में घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जबकि चार गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि घायलों को तुरंत और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।