देहरादून में भयानक हादसाः शिक्षिका के ऊपर गिरी दीवार ... हुई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 02:28 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां एक शिक्षिका पर अचानक दीवार गिरी है। घटना में उनकी मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि पार्क में सैर करने के दौरान यह हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर खुर्द स्थित एक पार्क में हुई है। जहां मंगलवार शाम को एक शिक्षिका पर दीवार गिर गई। घटना के वक्त महिला पार्क में सैर कर रही थी। हादसे में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो हई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को कनिष्क अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
मृतका की पहचान विजयलक्ष्मी (50) पत्नी महेंद्र सिंह, निवासी 14 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, अजबपुर कला, देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थीं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।