उत्तराखंड में छुट्टियां घोषित ! आंगनबाड़ी केंद्र चार दिन के लिए रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 11:06 AM (IST)
ऊधम सिंह नगरः उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में से अहम खबर सामने आई है। जहां चार दिन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। बता दें कि कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर के बीच और बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर ये छुट्टियां घोषित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर अवकाश घोषित कर दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी व्योमा जैन ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक 7, 8, 9 और 10 जनवरी तक बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इससे पहले 6 जनवरी को भी बच्चों को छुट्टी का ऐलान किया गया था। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र के सभी कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचकर विभाग का कार्य करेंगे।
