उत्तराखंड में छुट्टियां घोषित ! आंगनबाड़ी केंद्र तीन दिन के लिए रहेंगे बंद, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 10:37 AM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में से अहम खबर सामने आई है। जहां तीन दिन के लिए 6 आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। बता दें कि गांव में गुलदार की दहशत और बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर छुट्टियां घोषित की गई है।

दरअसल, पौड़ी जिले में विकासखंड कोट के देवार गांव में मंगलवार को एक तेंदुए ने चार वर्षीय बच्चे को घायल कर दिया था।  घटना के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने क्षेत्र के छह आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिन तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र देवार, वड्डा, चमना, कांडा, नवन व बुरांसी बंद रहेंगे। वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News