नैनीताल में 15 मार्च को होगी होली की छुट्टी, DM ने किया अवकाश घोषित

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 01:49 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 15 मार्च को होली का अवकाश रहेगा। नैनीताल के जिलाधिकारी ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। दरअसल उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में होली का पर्व (छलड़ी) 15 मार्च को मनाया जाएगा। स्थानीय संगठनों की ओर से इस तिथि पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग की जा रही थी।

जिलाधिकारी वंदना ने मैनुएल गवर्नमेण्ट आर्ड्स में प्रदत्त अधिकारोें के तहत शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस दिन जनपद के समस्त कार्यालय, संस्थान (बैंक, कोषागार/उपकोषागार को छोड़कर) 15 मार्च को बंद रहेंगे। अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि ऐसे विद्यालयों और संस्थानोें में 15 मार्च का अवकाश लागू नहीं होगा, जहां सीबीएसई, किसी भी विभाग या आयोग की प्रतियोगी परीक्षाएं और अन्य परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।

वहीं, आगे चौहान ने कहा कि विद्यालयों एवं संस्थानों में परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए सम्बद्ध पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News