नैनीताल में हिन्दू संगठनों ने सड़क चौड़ीकरण के लिए की अवैध मस्जिद को हटाने की मांग, CM को भेजा ज्ञापन
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 09:18 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में हिन्दू वादी संगठनों ने सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए ऐतिहासिक डीएसए मैदान की भूमि का इस्तेमाल करने के बजाय प्रदेश सरकार से तथाकथित अवैध मस्जिद को स्थानांतरित करने की मांग की है। इसी के साथ ही संबंधित मामले में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
हिन्दू वादी संगठनों का कहना है कि नैनीताल में प्रशासन की ओर से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मल्लीताल स्थित मस्जिद चौराहे पर ऐतिहासिक डीएसए मैदान की भूमि को अधिग्रहित कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। वहीं, आगे कहा गया है कि हल्द्वानी में भी जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहा के चौड़ीकरण के लिए कालू सिद्ध मंदिर को सर्वसम्मति से स्थानांतरित करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की तरह नैनीताल में भी सड़क चौड़ीकरण के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात कर जामा मस्जिद को स्थानांतरित करने का कार्य किया जाना चाहिए। यह भी कहा गया है कि समाचार पत्रों में छपी खबर से पता चला है कि मल्लीताल स्थित जामा मस्जिद अवैध रूप से बनी है। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं।
वहीं, इस मामले में अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया डीएसए मैदान ऐतिहासिक महत्व का मैदान है और यहां से न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपना लोहा मनवाते रहे हैं। बता दें कि ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और श्रीराम सेवा दल के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।