केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में भारी बर्फबारी... तापमान में आई गिरावट, कड़क ठंड ने दी दस्तक
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:48 PM (IST)
उत्तराखंडः आज यानी बुधवार को केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई। वहीं, मंगलवार को बदरीनाथ धाम बर्फ से ढका दिखाई दिया। इसके चलते तापमान में गिरावट आई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार को केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी पड़ी है। जबकि बीते मंगलवार को बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की चोटियां बर्फ से ढकी थी। वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश से लोगों ने ठंड महसूस की। इस दौरान बर्फबारी से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है।
