उत्तराखंड में 8, 9, 10, 11, 12 और 13 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 01:27 PM (IST)

देहरादूनः आज यानी सोमवार को मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। बता दें कि राज्य में 13 सितंबर तक हल्की और तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में 8, 9, 10, 11, 12 और 13 सितंबर तक हल्की और भारी बारिश की आशंका जताई गई है। आज यानी सोमवार को राज्य के मौसम की बात करें तो देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इन जनपदों में कई जगहों पर गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसे में पहाड़ से मैदानी इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
राजधानी देहरादून में रविवार को मौसम साफ रहा और अच्छी धूप खिली रही। जिसकी वजह से दिन के समय गर्मी का एहसास हुआ। बता दें कि रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, आज यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है।