उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी,यात्रियों को सतर्क रहने की अपील

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 11:58 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही यात्रियों को विशेष तौर पर सतर्क रहने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने देहरादून,चमोली,रुद्रप्रयाग,उत्तरकाशी,कुमाऊं,नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही पहाड़ी जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की संभावना भी जताई है। इस के चलते मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने की अपील की है। साथ ही लोगों को नदी, नालों और झरने आदि से दूर रहने की सलाह दी है।

वहीं राजधानी देहरादून में बीते मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से कई जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली। इसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र ने करीब 1 घंटे में 33 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की, जो सामान्य बारिश से 20 फीसदी अधिक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News