पर्यटक नगरी नैनीताल में पानी की किल्लत पर HC गंभीर, जल संस्थान को दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 01:52 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सरोवर नगरी नैनीताल में पानी की किल्लत को गंभीरता से लेते हुए जल संस्थान को प्रभावित क्षेत्र में पानी उपलब्ध करवाने और वैकल्पिक उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डीसीएस रावत की ओर से उच्च न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देकर कहा गया कि पर्यटक नगरी नैनीताल के एक हिस्से में चार दिनों से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। लोग परेशान हैं। यहां तक कि शहर के दोनों अस्पतालों में भी पानी की आपूर्ति नहीं होने से स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो रही है। पानी के अभाव में मरीजों का डायलिसिल नहीं हो पा रहा है।

वहीं मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दायर कर लिया। दूसरी जल संस्थान की ओर से इस मामले में कहा गया कि विगत 20 जून को विकास कार्य के दौरान खुदाई के चलते पेयजल लाइन कट गई थी। पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए महकमा पूरा प्रयास कर रहा है।

अदालत ने जल संस्थान की बात को रिकॉर्ड में लेते हुए अधिकारियों को चार बजे तक पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करवाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र में पानी उपलब्ध करवाने के लिए वैकल्पिक उपायों को भी अपनाने के निर्देश दिए। अदालत ने यह भी कहा कि इसके बावजूद भी जल संस्थान की ओर से पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की जाती है तो अदालत को सूचित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News