हरिद्वार: सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा, एडवोकेट ने भेजा नोटिस; जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:22 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ रविवार को कानूनी कारर्वाई शुरू हो गई है।  

पुलिस को ‘अशोभनीय’ शब्द कहने पर युवक को विधिक नोटिस     

हरिद्वार के एडवोकेट मयंक त्यागी ने आरोपी को विधिक नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से मित्र पुलिस को मूत्र पुलिस कहकर अशोभनीय टिप्पणी कर रहा है।

आरोपी पर दर्ज हैं कई मामले

एडवोकेट त्यागी ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें आईपीसी की विभिन्न धाराएं शामिल हैं। उन्होंने नोटिस में उल्लेख किया है कि इस तरह की टिप्पणियाँ न सिर्फ पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर नकारात्मक असर डालती हैं, बल्कि समाज में गलत संदेश भी फैलाती हैं। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा या मानहानि से जुड़े मामलों में पुलिस और प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहती है। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News