Haldwani: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत...मचा हड़कंप;लोको पायलट पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:46 PM (IST)

हल्द्वानी : लालकुआं तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज क्षेत्र में एक हाथी की रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

हादसे में मृत नर हाथी की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है। पशु चिकित्सकों का एक विशेष पैनल मृत हाथी का पोस्टमार्टम कर रहा है। मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी अनिल जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वन अधिकारियों के मुताबिक हाथी की मौत ट्रेन से टकराने की वजह से हुई है, मामले की जांच की जा रही है। हाथी की मौत के संबंध में ट्रेन के लोको पायलट के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि इसी जगह पर पहले भी एक मादा हाथी की मौत हो चुकी हैं। उस समय रेलवे और वन विभाग के अधिकारियों के बीच इस जगह पर ट्रेन की स्पीड को धीमा करने का निर्णय लिया था। परंतु ताज़ा घटना ने फिर से रेलवे और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वन्यजीव विशेषज्ञों और पर्यावरणविदों का मानना है कि ऐसे हादसे वन्यजीवों के प्राकृतिक आवागमन मार्गों में मानव हस्तक्षेप और सुरक्षा उपायों की कमी का परिणाम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News