राज्यपाल ने किया केदारनाथ के कार्यों से संबंधित कॉफी टेबल बुक एवं डैशबोर्ड का लोकार्पण, CM धामी भी रहे मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 04:52 PM (IST)

Dehradun News: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने राजभवन देहरादून में केदारनाथ क्षेत्र के कार्यों से संबंधित कॉफी टेबल बुक एवं USDMA डैशबोर्ड का लोकार्पण किया। वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

Image

दरअसल, राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कॉफी टेबल बुक एवं आपदा डैशबोर्ड का लोकार्पण किया। बता दें कि USDMA  आपदा के दौरान त्वरित सूचना और राहत कार्यों के समन्वय में मददगार साबित होगा।

Image

वहीं, इस मौके पर मौजूद सीएम धामी ने कहा कि  प्रदेश में आपदा प्रबंधन तंत्र को अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। कहा कि बीते वर्ष आई केदारनाथ त्रासदी से मिले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष चारधाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

Image

वहीं, इस कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद सुमन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News