प्रधानाचार्य की नियुक्ति को लेकर नई नियमावली का राजकीय शिक्षक संघ ने किया विरोध, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 02:29 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के विद्यालयों में प्रधानाचार्य की नियुक्ति को लेकर सरकार द्वारा बनाई नई नियमावली को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने विरोध शुरु कर दिया है। इस संघ द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया। वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भारतेंदु जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानाचार्य नियुक्ति को लेकर जो नई नियमावली बनाई गई उसका शिक्षक संघ पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि हम सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार से मांग करते हैं की वरिष्ठता के आधार पर प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की जाए। वहीं आगे कहा कि नई पदोन्नति नियम नियमावली का शिक्षक संघ पूर्ण रूप से विरोध करता है।

भारतेंदु जोशी ने कहा कि अभी शिक्षक संघ सरकार से अनुरोध कर रहा है यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो प्रांतीय कार्यकारिणी देहरादून में क्रमिक अनशन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 14 सितंबर से अल्मोड़ा जिले से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक देहरादून जाकर क्रमिक अनशन करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News