Good News: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 13 मिनट तक वाहनों की पार्किंग हुई Free...
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:07 PM (IST)

देहरादूनः जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन ने वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है। जिसमें एयरपोर्ट पर वाहन पार्किंग के दौरान 13 मिनट तक कोई शुल्क नहीं लगेगा। पहले यह समय 11 मिनट तक था।
प्राप्त सूचना के मुताबिक एयरपोर्ट प्रशासन ने निशुल्क पार्किंग समय को 11 मिनट से बढ़ाकर 13 मिनट कर दिया है। कई दिनों से टैक्सी चालकों के द्वारा एयरपोर्ट के टोल बैरियर पर प्रदर्शन करने के दौरान प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। लेकिन यदि कोई चालक 13 मिनट से अधिक समय के लिए अपना वाहन पार्क करेगा तो उसे निर्धारित शुल्क देना होगा।