हरिद्वार में लगातार बारिश के चलते चेतावनी रेखा से ऊपर गंगा नदी, आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 12:13 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है। हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा 293.15 सेंटीमीटर पर बह रही हैं, जबकि खतरे का निशान 294 सेंटीमीटर है। इस समय गंगा खतरे के निशान से मात्र 85 सेंटीमीटर नीचे बह रही हैं।

भीमगोड़ा बैराज के इंजीनियर हरीश प्रसाद ने जानकारी दी है कि इस समय गंगा चेतावनी लेवल से ऊपर बह रही है। उन्होंने बताया कि गंगा का चेतावनी लेवल 293 है और इस समय गंगा नदी 293.15 सेंटीमीटर पर बह रही हैं। जो खतरे के निशान के बिल्कुल करीब है। इसलिए गंगा के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर जिला प्रशासन को सूचना दी जा रही है। ऐसे में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भीमगोडा बैराज पर रात से ही डेरा डाला हुआ है। इसी के साथ मैदानी इलाकों में सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

हरीश प्रसाद ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसके चलते सभी बाढ़ चौकियों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है और उनको अलर्ट रहने के लिए भी आदेश भी दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त गंगा में भारी सिल्ट आने के कारण शहर के अंदर से जाने वाली गंगा को बंद कर दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News