सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर शादी का झांसा... हरिद्वार में युवती से किया दुष्कर्म; मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 10:43 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती और फिर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में दिल्ली निवासी पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती अनुज नाम के लड़के के साथ हुई। बताया गया कि दोनों में बातचीत बढ़ने पर अनुज ने उसके आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया। जिसे युवती ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद अनुज ने उसे मिलने के लिए हरिद्वार बुलाया। कहा कि शादी को लेकर कुछ जरूरी बात करनी है। इसी बीच 19 अप्रैल को युवती अपनी छोटी बहन के साथ हरिद्वार पहुंची।
इस दौरान रात करीब 11:30 बजे हरिद्वार स्थित हरिदर्शन होटल में अनुज ने दो कमरे बुक किए। अनुज ने युवती की छोटी बहन को बहाने से दूसरे कमरे में भेज दिया। इसके बाद खुद युवती के कमरे में चला गया। यहां उसने सबसे पहले युवती को नशीला पदार्थ मिलाकर पानी पिलाया। इसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि अनुज ने अपनी हवस पूरी करने के बाद शादी से इंकार कर दिया। साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। जिसमें यौन शोषण की पुष्टि हुई। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।