उत्तराखंड में नगर निकाय व पंचायत चुनावों को लेकर समिति का गठन, करन माहरा करेंगे अध्यक्षता
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 11:31 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर वरिष्ठ नेताओं की समन्वय समिति का गठन किया गया है। दरअसल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से समिति गठित की गई। इस समन्वय समिति में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समिति के अध्यक्ष होंगे। जबकि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत अन्य वरिष्ठ नेता समिति के सदस्य होंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति आगामी नगर निकाय व पंचायत चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व को अपने सुझाव देगी।
दरअसल, उत्तराखंड कांग्रेस की इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली में बैठक हुई थी जिसमें तालमेल की कमी को लेकर शिकायत की गई थी। इसलिए प्रभारी ने सभी नेताओं को मिलकर काम करने व समन्वय समिति बनाने का आदेश दिया था। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की ओर से जारी समन्वय समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत सहित अन्य नेता शामिल होंगे।