नववर्ष के जश्न में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड में विशेष अलर्ट जारी, वन अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 01:05 PM (IST)

ऋषिकेशः नववर्ष के जश्न में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड में विशेष अलर्ट जारी कर दिया गया है। ताकि जश्न से राजाजी राष्ट्रीय उद्यान और जिम कॉर्बेट बाघ अभयारण्य सहित वन्य जीव बाहुल्यता वाले वन प्रभागों में वन्य जीवों के लिए कोई खलल पैदा न हो। इस अवधि के दौरान वन अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।
प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि वन्यजीव बाहुल्यता वाले वन प्रभागों एवं बाघ अभयारण्य के बाहरी क्षेत्रों में स्थित होटल और रिसॉर्ट्स में भी लाउड स्पीकर की अधिकतम ध्वनि सीमा की अनुमति का पालन कराया जाए। मिश्रा ने कहा कि संबंधित वन अधिकारियों को वर्ष के अंतिम दिनों में दोनों बाघ अभयारण्यों और वन्य जीवन बाहुल्यता वाले वन प्रभागों से गुजरने वाली सड़कों पर पर्यटकों की गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देना होगा। ताकि वे सड़कों पर मादक पदार्थों का प्रयोग कर हुड़दंग आदि नहीं करें। उन्होंने इसके लिए अभी से गहन गश्त की व्यवस्था करने तथा अधिकारियों द्वारा उसका समय-समय पर निरीक्षण करते रहने को कहा।
वन अधिकारी ने इस दौरान अभयारण्य तथा वन क्षेत्र में स्थित अन्य विश्राम गृहों में रुकने वाले पर्यटकों को शस्त्र नहीं ले जाने देने तथा अवैध शिकार की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आरक्षित एवं संरक्षित वन क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों में जल जीवों के अवैध शिकार पर भी निगरानी रखने को कहा है।