वन विभाग ने दो तस्करों को दबोचा,भारी मात्रा में खैर के पेड़ को काटकर कर रहे थे तस्करी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 11:52 AM (IST)
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के तराई केंद्रीय वन प्रभाग में वन तस्करों के हौसले इन दिनों बुलंद हो चुके है। इसके चलते वन तस्करों के द्वारा वन विभाग को चुनौती देते हुए भारी मात्रा में खैर के पेड़ को काटकर तस्करी की जा रही थे। इसी बीच वन विभाग ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इसमें विभाग की टीम ने जंगल से भारी मात्रा में खैर के पेड़ काटकर ले जा रहे 2 तस्करों को दबोच लिया है। वहीं अन्य वन तस्कर मौके से फरार हो गए।
प्राप्त सूचना के मुताबिक तराई केंद्रीय वन विभाग के टांडा रेंज अंतर्गत बीते सोमवार देर रात वन तस्कर खैर के पेड़ काटकर लकड़ी ले जा रहे थे। इस दौरान वन विभाग की गश्ती टीम ने जंगल से पिकअप वाहन से लकड़ी ले जाते हुए तस्करों को रोकने की कोशिश की। इस के चलते वन तस्करों ने पिकअप गाड़ी से वन विभाग की गश्ती गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें तीन वनकर्मी घायल हुए हैं। इस दौरान वन विभाग की टीम ने मौके पर दो तस्करों को धर दबोचा। जबकि चार तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे। इस घटना में डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला सहित तीन वनकर्मी घायल हुए हैं।
वहीं,इस घटना में डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला सहित तीन वनकर्मी घायल हुए हैं। वन क्षेत्राधिकारी टांडा रेंज रूपनारायण गौतम ने बताया कि डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला देर रात वन कर्मियों के साथ निजी गाड़ी से टांडा रेंज में गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो तस्करों लखविंदर सिंह और किशन विश्वास निवासी दिनेशपुर को मौके से धर दबोचा गया। जबकि मौके से चार तस्कर भागने में कामयाब हुए।