हरिद्वार की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी; आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 05:13 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में जिस समय आग लगी, उस समय कई कर्मचारी काम कर रहे थे। वहीं आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं आग बुझाने के लिए 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आसपास के क्षेत्रों से बुलाई गई है। लेकिन आग लगने के कारण अभी तक पता नहीं चल पाए हैं।

दरअसल, हरिद्वार में स्थित फोर्स स्पेशलिटी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। यह अग्निकांड इतना भीषण है कि धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत है कि आग लगने की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वहीं इस मामले में हरिद्वार के सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम को तत्काल रवाना कर दिया गया था। इस दौरान कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। उन्होंने फायर ब्रिगेड  की टीमों द्वारा जल्द आग पर काबू पाने का भरोसा जताया। बता दें कि कुछ लोगों को हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News