Haldwani: रेलवे बाजार में 2 दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 03:59 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के हल्द्वानी (Haldwani) में रविवार को 2 दुकानों में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे बाजार इलाके में स्थित 2 दुकानों में सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे आग लग गई। आग लगने से गद्दे की दुकान स्वामी और बगल में स्थित टीवी शोरूम ‘कुमाऊँ रेडियोज' को खासा नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 2 गाड़यिां मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने लगभग 1 घंटे तक कड़ी मश्क्त कर आग पर काबू पाया।

PunjabKesari

कार्यवाही के दौरान विद्युत विभाग ने एहतियातन सर्विस पोल से दोनों ही प्रतिष्ठानों का कनेक्शन भी विच्छेदित कर दिया। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम के दौरान मौके पर बनभूलपुरा थाना पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं यातायात) जगदीश चन्द्र उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News