ट्रैक्टर-ट्राली व मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर...उड़े परखच्चे, युवक की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:15 PM (IST)

उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में देर रात भयानक हादसा हुआ है। यहां ट्रैक्टर-ट्राली व मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हुई है। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत की सूचना मिली है। जबकि उसका साथी घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हल्द्वानी बाईपास पर हुई है। यहां देर रात ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान बाइक पर दो युवक सवार थे। ट्रैक्टर ट्राली की भीषण टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। हादसे में मृतक की पहचान विमल पाठक निवासी छतरपुर के रूप में हुई है। जबकि उसका साथी नितिन पाठक घायल हो गया।