नाबालिग बेटी से पिता ने की हैवानियत...दर्द से कराह रही थी बच्ची, खून से लथपथ देख सन्न रह गई मां

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 11:39 AM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग बेटी के साथ उसके पिता ने हैवानियत की है। आरोप है कि पिता ने अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी के गले पर ब्लेड से वार कर दिया। घटना में बच्ची दर्द से कराह रही थी। वहीं, मामले की जानकारी पर मां के होश उड़े है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में से सामने आई है। जहां घर में कमरे के अंदर बच्ची सो रही थी। तभी उसके पिता ने एक ब्लेड लिया और बच्ची के गले पर वार कर दिया। जिससे नाबालिग बेटी के गले से खून बहने लगा। वह दर्द से चिल्ला उठी। बेटी की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां कमरे में पहुंची। जहां लड़की की यह हालत देख उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आरोप है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर भी हमला किया। किसी तरह मां-बेटी ने अपनी जान बचाई।

सूत्रों के मुताबिक आरोपी व्यक्ति नशे का आदी है। वह अपनी पत्नी पर किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध को लेकर शक करता था। दोनों में इस बात को लेकर कई बार झगड़ा हुआ है। इसी बीच गुरुवार को विवाद के बाद गुस्साए व्यक्ति ने अपनी बच्ची पर हमला किया। साथ ही पत्नी को भी घायल किया है।

आनन-फानन में घायल मां-बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां नाबालिग के गले में 5 टांके लगाए गए हैं। उसकी मां का भी इलाज चल रहा है। फिलहाल, दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी हनुमंत सोनावले के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News