"प्रभावी कनेक्टिविटी को सेटेलाइट ब्रॉडबैंड प्रोत्साहित करें", मुख्य सचिव रतूड़ी ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 11:35 AM (IST)

देहरादूनः आगामी एक अप्रैल से आरम्भ होने वाले नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 (एनबीएम) के प्रभावी क्रियान्वयन के संदर्भ में मंगलवार को उत्तराखंड में 7वीं स्टेट ब्रॉडबैण्ड कमेटी की बैठक मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में रतूड़ी ने राज्य में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी एवं प्रतिस्पर्धात्मक कनेक्टिविटी के लिए सेटेलाइट ब्रॉडबैंड को प्रोत्साहित करने और पिटकुल तथा यूपीसीएल की मदद से आप्टिकल ग्राउण्ड वायर के उपयोग के प्रोत्साहन के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बीएसएनएल को 4जी सेचुरेशन स्कीम का कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा ई-सेवाएं प्रदान करने को लेकर एफटीटीएच की उपयोगिता के सम्बन्ध में आईटी विभाग को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

भारत नेट स्कीम की समीक्षा में बताया गया कि राज्य के 1819 ग्राम पंचायतों में 14516 एफटीटीएच कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस पर उन्होंने बीएसएनएल से अवशेष 19 ऑएनटी में विद्युत कनेक्शन शीघ्र प्रदान करने के कहा। बैठक में अपर सचिव निकिता खण्डेलवाल, विनीत कुमार सहित एडीजी, टेलीकॉम, राकेश कुमार सहित आईटी विभाग, बीएसएनएल, यूपीसीएल एवं पिटकुल के अधिकारी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News