हल्द्वानी के कई इलाकों में एक महीने तक बाधित रहेगी बिजली सप्लाई, शेड्यूल जारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 03:44 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के कई इलाकों में एक महीने तक रोजाना पांच घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। जिसके लिए शेड्यूल जारी किया गया है।

बिजली विभाग के अनुसार गौलापार के गांवों में लोगों को अब अगले एक महीने तक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, UPCL की ओर से रानीबाग से गौलापार के बीच करीब 2.25 किलोमीटर की लाइन AAAC केबल में परिवर्तित की जाएगी। इसके लिए बिजली बाधित रहेगी। UPCL ने बताया कि रानीबाग के 33/11 केवी उप संस्थान से गौलापार बिजलीघर के बीच जंगल से होकर जाने वाली लाइन में आंधी-बारिश के दौरान फॉल्ट हो जाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए यूपीसीएल केबल बदलने का कार्य कर रहा है।

विद्युत वितरण खंड शहर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि यह काम 16 मार्च तक किया जाएगा। रोजाना सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ग्रामीणों को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बिजली सप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा, जबकि ट्यूबवेल को ट्रांसपोर्ट नगर फीडर से विद्युत सप्लाई दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News