Uttarakhand News... पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर में 2600 परिवारों को नजूल भूमि के पट्टे व आवास करेंगे आवंटित

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 10:53 AM (IST)

 

रुद्रपुर/नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर दौरे पर आएंगे और गरीब परिवारों को नजूल भूमि के पट्टे तथा पीएम आवास योजना के तहत आवास आवंटित करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धामी देहरादून से सीधे रुद्रपुर पहुंचेंगे। वह हेलीकॉप्टर स्थानीय पुलिस लाइन में उतरेंगे। यहां से गांधी पार्क के लिए रवाना होंगे और नजूल भूमि नि:शुल्क पट्टा वितरण एवं आवास आवंटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री यहां वृहद स्तर पर 2600 गरीब परिवारों को निशुल्क नजूल भूमि के पट्टे के साथ पीएम आवास योजना के तहत किफायती दर पर आवास का आवंटन करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री यहां अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री अंत में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और सरकार की प्राथमिकताओं को जनता के सामने रखेंगे। यहां कुछ देर रुकने के इसके पश्चात वह देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News