CM धामी ने अशोक चक्र विजेता भवानी दत्त जोशी की शहादत को किया सलाम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 04:27 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चेपड़ो थराली पहुंचकर अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।

PunjabKesari

पुष्कर सिंह धामी ने शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। शहीद भवानी दत्त जोशी की शहादत को नमन करते हुए धामी ने कहा उत्तराखंड वीरों और शौर्य पराक्रम की भूमि है। मुख्यमंत्री ने अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त शौर्य महोत्सव को राजकीय मेले का दर्जा देने की घोषणा की।

PunjabKesari

वहीं सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड सरकार जनता के हितों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर जनता का विस्वास जीतने में सफल हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त और विश्वसनीय नेतृत्व में आज दुनिया में भारत मान सम्मान बढ़ा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News