ओलंपिक में पहला पदक जीतने पर CM धामी ने मनु को दी बधाई, कहा- हमारे खिलाड़ी देश को करेंगे गौरवान्वित
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 08:31 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पेरिस ओलम्पिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई दी है।
पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा,‘‘ओलम्पिक 2024 में यह देश का पहला मेडल है, मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी आगामी प्रतियोगिताओं में भी देश को गौरवान्वित करते रहेंगे।''