Delhi Elections: ''पहले मतदान, फिर जलपान !'',CM धामी ने दिल्ली के मतदाताओं से की वोट की अपील
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 09:03 AM (IST)
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया और मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दिल्ली के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा,"पहले मतदान, फिर जलपान! दिल्ली के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि इस विधानसभा चुनाव में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग अवश्य करें। अपने मताधिकार का सदुपयोग कर एक सक्षम, राष्ट्रवादी और विकासशील सरकार का चयन करें और अपने उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। आपके द्वारा दिया गया एक-एक वोट दिल्ली को आगे बढ़ाने एवं लोकतंत्र को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई है। कुल 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।