देहरादूनः नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग आज, सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 08:47 AM (IST)

देहरादूनः आज यानी 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान है। सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, शाम 5 बजे तक  मतदान की प्रक्रिया चलेगी। निकाय चुनाव की 25 जनवरी को मतगणना होगी।

आपको बता दें कि आज उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में चुनाव हो रहा हैं। निकाय चुनाव के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए। 30 लाख 29 हजार 28 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें से 15 लाख 62 हजार 349 पुरुष मतदाता है। जबकि 14 लाख 66 हजार 151 महिला मतदाता मतदान करेंगी। 528 ट्रांसजेंडर मतदाता भी मौजूद है।

चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों और वेबकास्टिंग के जरिए भी निगरानी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News