Dehradun News: झाड़ियों में मिला नवजात का शव, आधा कुत्तों ने खाया हुआ था !

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 10:49 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून के विकासनगर में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक खाली प्लाट की झाड़ियों के बीच नवजात का शव मिला है। सूत्रों के मुताबिक आधा शरीर किसी जानवर ने खाया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सहसपुर कोतवाली क्षेत्र की टीचर्स कॉलोनी में हुई है। जहां शिव मंदिर के पास खाली प्लाट में झाड़ियों में नवजात का आधा शव मिला। लोगों का कहना है कि बच्चे का आधा खाया शव यहां एक कुत्ता ले आया है। माना जा रहा है कि बच्चे के शरीर को किसी जानवर ने खाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बच्चे के शरीर का आधा हिस्सा बरामद किया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News