"2027 विधानसभा चुनाव से पहले क्षतिग्रस्त पुलों का होगा निर्माण", BJP नेता ने किया मंगलौर विधानसभा की जनता से वादा
punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 04:17 PM (IST)

रूड़कीः मंगलौर विधानसभा में सक्रिय हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने नारसन खुर्द में अपना कार्यालय खोला है।जिसका उद्घाटन रूड़की भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने किया। इस मौके पर करतार सिंह भड़ाना ने कहा की वह मंगलौर विधानसभा के लोगों के आभारी है।
भाजपा नेता ने कहा कि वह जब तक मंगलौर में है, तब तक मंगलौर विधानसभा में मौजूदा विधायक से दो गुणा विकास कार्य करवाते रहेंगे। उन्होंने लिब्बरहेड़ी सहित अन्य क्षतिग्रस्त पुलों को लेकर कहा कि 2027 से पहले इन पुलों का निर्माण करवाकर रहेंगे। कहा कि यहां कार्यालय बनाने का उनका मकसद क्षेत्र की जनता की जनसमस्याओं का निवारण करना है। उन्होंने कहा कि मेरी पहले भी चुनाव लड़ने को लेकर कोई तैयारी नहीं थी। लेकिन, पार्टी ने उन्हें भेजा और वह चले आए। कहा- "मैं यह सोचकर नहीं आता हूं कि मैं जीतूंगा या मैं हारूंगा, मुझे तो काम करने का बहाना मिलता है, इलेक्शन एक बहाना बन जाता है।"
करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि भगवान ने उन्हें देवभूमि की सेवा करने के लिए चुना है। इसलिए सेवा तो मैं(भाजपा नेता) करूंगा। कहा कि इलेक्शन मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते हैं। इलेक्शन तो कहीं से भी जीता जा सकता है। लेकिन, उत्तराखंड का जो कर्ज उन पर है उसे चुकाने के लिए यहां आना पड़ता है।