बागेश्वर में आज सुबह से लगातार बारिश शुरू, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी; पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 12:48 PM (IST)

बागेश्वर : जिले की पिंडर घाटी में आज सुबह से बर्फबारी शुरू हुई। सुबह पांच बजे से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। साथ ही निचले क्षेत्रों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सभी विभाग अलर्ट मोड में है।

PunjabKesari

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से बागेश्वर में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया था‌। जो कि सटीक साबित हुआ। कल दोपहर से बागेश्वर में लगातार बारिश हो रही है। आज सुबह सुबह पांच बजे से बागेश्वर जिले के उच्च हिमालय क्षेत्रों समेत पिंडर घाटी में जमकर बर्फबारी हुई है। जिसमें बघर, खाती, बदियाकोट, शामा, धुर आदि जगह है। जहां लगातार बर्फबारी हो रही है। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि जिले में भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

वहीं, खराब मौसम के चलते जिलाधिकारी ने जनपद में आंगनबाड़ी और कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल भी आज बंद किए है। उन्होंने बताया कि सभी जगह विभाग और अधिकारी नजर बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News