कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बिना नोटिस दिए 25 कर्मचारियों को किया बाहर, आक्रोशित लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 11:39 AM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में टीएचडीसी की पंप स्टोरेज प्लांट निर्माण में लगी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले कुछ लोगों को बिना नोटिस के नौकरी से बाहर निकाल दिया गया है। ऐसी स्थिति में इन कर्मचारियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

दरअसल, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी  में ठेकेदार के माध्यम से काम कर रहे 25 कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के नौकरी से निकाल दिया है। इसके चलते कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है। वहीं जल्द बहाली नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इसी के साथ कर्मचारियों का कहना है कि वह लंबे समय से कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अचानक उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। जिससे कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।

 वहीं इस मामले में निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस नेता भी सामने आए है और उन्होंने कर्मचारियों के हित में लड़ाई को आगे ले जाने की बात कही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News